Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोरों का संचालन रिलायंस ने लिया अपने हाथों में - Sabguru News
होम Business फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोरों का संचालन रिलायंस ने लिया अपने हाथों में

फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोरों का संचालन रिलायंस ने लिया अपने हाथों में

0
फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोरों का संचालन रिलायंस ने लिया अपने हाथों में

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारी आर्थिक संकट में फंसे फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोरों का संचालन अपने हाथों में ले लिया है जिससे फ्यूचर रिटेल के घाटे को कम करने में मदद मिलने की संभावना है।

कंपनी के सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल के कर्मचारियों को नौकरी की भी पेशकश की है। इन स्टोरों पर अब रिलायंस रिटेल की ब्रांडिंग की तैयारी की जा रही है। मामले की शुरूआत फ्यूचर रिटेल स्टोरों के किराए न चुका पाने की वजह से हुई है। परिसर मालिकों ने स्टोरों को खाली करने का दवाब बनाया जिसकी वजह से रिलायंस द्वारा इन स्टोरों का संचालन अपने हाथों में लेने के दावे किए गए हैं।

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक दिंसबर 2020 में रिलायंस को इसकी भनक लगी और रिलायंस ने बैंकों, लेनदारों, कर्मचारियों के हित में परिसर मालिकों से संपर्क कर परिसरों को लीज पर ले लिया। स्टोर बंद न हो इसलिए परिसरों को वापस फ्यूचर रिटेल को सब-लीज पर दे दिया गया।

सूत्रों ने दावा किया है कि फ्यूचर रिटेल का कारोबार चलता रहे इसके लिए रिलायंस ने उसे कार्यशील पूंजी भी मुहैया कराई। सूत्रों के मुताबिक फ्यूचर रिटेल को दिवालिया होने से बचाने के लिए रिलायंस ने यह कदम उठाया। फ्यूचर के दिवालिया होने से हजारों कर्मचारियों के रोजगार पर भी तलवार लटकने की आशंका बनी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि किशोर बियानी के इस उद्यम के अधिग्रहण का करार रिलायंस द्वारा किया गया था लेकिन अमेजन ने इस सौदे को अदालतों में चुनौती दी और इस सौदे पर पहला हक होने का दावा किया। यह मामला अभी भी अदालती कार्रवाई में है। इसकी वजह से रिलायंस इस सौदे को मूर्त रूप नहीं दे पा रही है लेकिन अब उसने घाटे में चल रहे कुछ स्टोरों का संचालन शुरू कर दिया है। बाकी स्टोर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) द्वारा संचालित होते रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि इससे एफआरएल का परिचालन घाटा कम करने में मदद मिलेगी। रिलायंस ने ऐसे सभी स्टोरों को अपने नियंत्रण में ले लिया है जिनकी लीज उसके नाम पर थी। रिलायंस सूत्रों के मुताबिक ऐसे सभी परिसरों का कंपनी मूल्यांकन करेगी और उन्हें व्यावसायिक तौर पर चलाया जाएगा। रिलायंस इन स्टोरों में अब तक काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी का मौका भी देगी।