अजमेर। राजस्थान में अनलॉक-3 के तहत खोले गए धर्मस्थलों को रविवार को एक बार फिर वीकेंड कर्फ्यू की जद में रविवार को बंद रखा जाएगा।
अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह तथा पुष्कर में तीर्थराज पुष्कर ब्रह्मा मंदिर भी बंद रहेगा। राज्य में जारी वीकेंड कर्फ्यू में नियमानुसार आवश्यक चीजों को छोड़कर सबकुछ बंद रखे जाने के निर्देश है। ऐसे में धर्मस्थल भी बंद रहेंगे।
पुष्कर के उपखंड अधिकारी एवं ब्रह्मा मंदिर प्रबंध समिति के सचिव दिलीपसिंह राठौड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए ब्रह्मा मंदिर को बंद रखने की बात कही है तथा श्रद्धालुओं के पुष्कर नहीं आने को कहा है। इसी तरह दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने भी दरगाह शरीफ को बंद रखे जाने की बात नियम के तहत कही है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइन में वीकेंड कर्फ्यू के तहत न केवल अजमेर बल्कि राज्य के सभी छोटे बड़े धर्मस्थल बंद रहेंगे क्योंकि राज्य सरकार की ओर से इस विषय में अलग से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।