बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान में सत्ता के दो केंद्र बने हुए हैं जिससे कांग्रेस में जबरदस्त फूट है।
मेघवाल ने बीती रात पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस का स्वयं का इतिहास हमेशा खरीद-फरोख्त करके राज्य सरकारों को अस्थिर करने का रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, गोवा और मध्यप्रदेश सरकारों को ये संभाल नहीं पाए। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का अपवित्र गठबंधन की वजह से, मध्यप्रदेश में सिंधिया को कांग्रेस द्वारा नहीं संभालना और गोवा में प्रभारी द्वारा सचेत नहीं रहने की वजह से इनकी सरकारें वहां गिरीं।
उन्होंने कहा कि अब जब राजस्थान की बात आती है तो यहां भी सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना काल में खूब सारी वीडियो कांफ्रेंसिंग की, लेकिन एक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम सचिन पायलट नजर नहीं आए।
इससे साफ जाहिर होता है कि इन दोनों के बीच तालमेल नहीं है। इससे पहले वे यहां पूर्व बीकानेर रियासत के महाराजा स्व. नरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी व विधायक सिद्धि कुमारी की माताजी पद्माकुमारी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।