मुंबई, बॉलीवुड में वर्ष 2018 में प्रदर्शित हिट फिल्मों के बीच रीमेक ,सीक्वल और बायोपिक फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्मों पर नजर डालें तो हिचकी , ,बागी 2 ,धड़क और फन्ने खान रीमेक फिल्में थीं। इसी तरह सीक्वल फिल्मों में हेट स्टोरी 4 ,रेस 3, साहेब बीबी और गैंगस्टर 3, हैप्पी फिर भाग जायेगी, नमस्ते इंगलैंड और 2.0 जैसी फिल्में रही, जिसमें कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। बायोपिक फिल्में भी इस वर्ष सुर्खियों में रही और उसने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की।
रीमेक फिल्मों की श्रेणी में रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी 23 मार्च को प्रदर्शित हुयी। फिल्म हिचकी हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ़ क्लास’ पर आधारित हैं। फिल्म की कहानी ब्रैड कोहेन की पुस्तक ‘फ्रंट ऑफ द क्लास: हाऊ टॉरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड’ पर आधारित है। फिल्म हिचकी में रानी एक टीजर की भूमिका में नजर आयी जिसे ‘टॉरेट सिंड्रोम’ नामक बीमारी है। फिल्म में दिखाया गया कि रानी को अपने प्रोफेशनल लाइफ में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कम बजट में बनी फिल्म हिचकी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 47 करोड़ की कमाई कर हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
30 मार्च को 2018 की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में बागी-2 प्रदर्शित हुयी। यह फिल्म सीक्वल के साथ हीं रीमेक भी थी। टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह फिल्म सुपरहिट तेलगू फिल्म ‘क्षनम’ की हिंदी रीमेक है। अहमद खान के निर्देशन में बनी बागी की सीक्वल बागी-2 में टाइगर श्राफ, दिशा पटानी, मनोज वाजपेयी और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म ने 165 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है।