सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान सरकार ने जोधपुर सम्भाग के मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में 1500 रेमडेंसिविर इंजेक्शन आवंटित किए हैं।
डॉ सम्पूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ गुलजारीलाल मीणा ने आवंटन पत्र में बताया कि जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के सम्बंधित चिकित्सालयों में 800, पाली मेडिकल 200, मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में 260, सिरोही जिला चिकित्सालय में 150, राजकीय जिला चिकित्सालय जालोर को 60 तथा जिला चिकित्सालय जैसलमेर को 30 वायल आवंटित किए गए हैं।
– राजस्थान सरकार ने बनाया प्रोटोकॉल
मुख्यमंत्री के साथ 12 अप्रैल को हुई ऑनलाइन वीसी में शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने राजस्थान में रेमडेसिविर इंजेक्शन के प्रोटोकॉल लागू किये जाने की जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया कि राज्य में गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर के उपयोग सरकारी चिकित्साल्यों में किये जाने की जानकारी दी थी। राजस्थान में फिलहाल मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय स्तर पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।