Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्रेनर विमान से हनुमान की तस्वीर गलत व्याख्या से बचने को हटाई : एचएएल - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru ट्रेनर विमान से हनुमान की तस्वीर गलत व्याख्या से बचने को हटाई : एचएएल

ट्रेनर विमान से हनुमान की तस्वीर गलत व्याख्या से बचने को हटाई : एचएएल

0
ट्रेनर विमान से हनुमान की तस्वीर गलत व्याख्या से बचने को हटाई : एचएएल

बेंगलूरु। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एयरो इंडिया-2023 के दौरान कंपनी के सुपरसोनिक ट्रेनर विमान एचएलएफटी-42 के पिछले हिस्से पर लगे भगवान हनुमान की तस्वीर को हटाए जाने को लेकर उठे विवाद पर मंगलवार को यह कहते हुए विराम लगा दिया कि किसी गलत व्याख्या से बचने के लिए ऐसा किया गया।

एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विमान के पिछले हिस्से में तस्वीर लगाने की कोई विशेष वजह नहीं थी। विमान की ताकत दिखाने के लिए डिजाइनर इमेज के साथ आए थे। हमने किसी प्रकार की गलत व्याख्या से बचने के लिए इसे हटा दिया।

गौरतलब है कि मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह के मौके पर एचएएल ने प्रमुख लड़ाकू ट्रेनर विमान के स्केल मॉडल का अनावरण किया था। इसी दौरान एक बड़ा विवाद तब सामने आया जब विमान के पिछले हिस्से में हनुमान की तस्वीर को लेकर समाज के एक वर्ग ने सरकारी कंपनी के इस डिजाइन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।

येलहंका स्थित वायुसेना स्टेशन पर लगभग 35,000 वर्गमीटर के कुल क्षेत्र में 13 फरवरी से आयोजित अब तक के सबसे बड़ा एयर शो का समापन 17 फरवरी को होगा।