गुड़गांव। भारत में विगत 10 वर्षों से अपने कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी रेनो इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को शनिवार शाम अपने कार्यालय परिसर में एक समारोह में अपनी नई गाड़ी रेनो काइगर भेंट की।
रेनो इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष सुधीर मल्होत्रा ने दोनों पदक विजेता पहलवानों को रेनो काइगर की चाबी सौंपी। रेनो काइगर चार मीटर से कम की श्रेणी में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे खास तौर पर भारत के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। रवि और बजरंग ने इस कार के लिए रेनो इंडिया को दिल से धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि यह कार बाजार में नई बुलंदियों को छुएगी।