ऑटो डेस्क फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault ने Kwid City K-ZE इलेक्ट्रिक गाड़ी चीन में पेश कर दी है। चीनी बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 61,800 युआन तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्रा के मुताबिक लगभग 6.22 लाख रुपये होगी।
डिजाइन
Kwid City K-ZE का डिजाइन काफी शानदार लग रहा है। भारत में लॉन्च होने वाले Renault Kwid के फेसलिफ्ट मॉडल में भी इसके लुक को कैरी किया जायेगा। City K-ZE मौजूदा Kwid के जैसे CMF-A प्लेटफॉर्म बेस्ड है। लेकिन यह कार ऑल-इलेक्ट्रिक है।
बैटरी
कंपनी का दावा है कि नई City K-ZE सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इसमें 6.6kWh की क्षमता का AC चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि कार की बैटरी को महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज कर देगा। इसमें 26.8kWh की lithium-ion battery दी गई है। जो कि 44PS की पावर और 125Nm का टॉर्क जनरेट करती है।