Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Renault kwid facelift launched - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Renault की नई Kwid हुई लॉन्च, कीमत 2.83 लाख से शुरू

Renault की नई Kwid हुई लॉन्च, कीमत 2.83 लाख से शुरू

0
Renault की नई Kwid हुई लॉन्च, कीमत 2.83 लाख से शुरू
renault-kwid-facelift-launched
renault-kwid-facelift-launched
renault-kwid-facelift-launched

ऑटो डेस्क फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault ने Kwid का फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर दिया है। नई Renault Kwid को 5 वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है, जिनमें Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber शामिल हैं। इनकी रुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। तो चलिए जानते है कुछ खास बातें –

Renault kwid facelift engine
मैकेनिकनी नई क्विड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुराने मॉडल की तरह इसमें भी 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। 0.8-लीटर इंजन का पावर 54hp और 1.0-लीटर इंजन का पावर 68hp है। छोटे वाले इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर इंजन के साथ मैन्युअल के अलावा 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प है। ये दोनों इंजन BS4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।

Renault kwid facelift Look
इसमें नया रियर बंपर, नए लाइट रिफ्लेक्टर्स और टेल लाइट में नए एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के टॉप वेरियंट, यानी क्लाम्बर में फ्रंट और बैंक में फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, गनमेट ग्रे अलॉय वील्ज और ऑरेंज हाइलाइट्स मिलेंगी।

Renault kwid facelift features
इसके टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 14-इंच अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल, मैन्युअल एसी और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कार के सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स फीचर्स दिए गए हैं।