ऑटो डेस्क। फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी Triber को भारतीय ऑटो बाजार में पेश कर दिया है। यह कार 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है।
Triber की कीमत
इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये (RXE वर्जन) है। इसके अलावा ये तीन वर्जन- RXL,RXT और RXZ में हैं। इनकी कीमत क्रमश: 5.49 लाख, 5.99 लाख और 6.49 लाख रुपये है।
Triber का इंजन
इस कार के इंजन की बात करें तो 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।
Triber के फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से 4 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक ब्रेक (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा। कार के टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरे की भी सुविधा मिलेगी. कार के फ्रंट में रेनॉ के लोगो के साथ ट्रिपल ऐज क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ड्यूल टोन फ्रंट बंपर, वील आर्च और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, ब्लैक-आउट बी और सी-पिलर्स, स्टेप्ड रूफ और रूफ रेल्स दिए गए हैं।
खास बात
Triber की सीट्स काफी खास हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से निकाला, झुकाया और मोड़ा जा सकता है। Renault Triber MPV 4 वेरियंट और 5 कलर्स में उपलब्ध है।