वाशिंगटन। अपने नारीवादी गान ‘आई एम वुमन’ के लिए प्रख्यात ऑस्ट्रेलियाई गायिका हेलेन रेड्डी का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष की थीं। हेलेन के परिवार ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
हेलेन को 2015 में डिमेंशिया का पता चला था और उन्होंने अपने जीवन के अंतिम वर्ष लॉस एंजिलिस में एक सेलिब्रिटी केयर होम में बिताए। वर्ष 1960 और 70 के दशक में वह अपनी लोकप्रियता के चरम पर थीं, जब उनके कई पॉप और रॉक गाने हिट हुए लेकिन उन्हें सर्वाधिक प्रसिद्धि 1972 के ‘आई एम वुमन’ गीत से मिली जो 1970 के दशक में महिला मुक्ति आंदोलन का प्रमुख गान बन गई।
दुनिया भर में इस गाने के लाखों एलबम बिके जिससे हेलेन का गाना दो वर्ष तक विश्व में सबसे अधिक बिकने वाला गाना बना रहा। उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका के लिए 1973 में ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया था।
हेलेन का जन्म 1941 में मेलबर्न में हुआ था और उनके माता-पिता अभिनेत्री और अभिनेता थे। उनकी पहली हिट ‘आई डोंट नो हाउ टू लव हिम’ थी और उसके बाद क्रेजी लव, डेल्टा डॉन और एंजी बेबी सहित कई गाने हिट रहें।