Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Renowned filmmaker Rajkumar Barjatra passed away - जाने-माने फिल्मकार राजकुमार बड़जात्या का निधन - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood जाने-माने फिल्मकार राजकुमार बड़जात्या का निधन

जाने-माने फिल्मकार राजकुमार बड़जात्या का निधन

0
जाने-माने फिल्मकार राजकुमार बड़जात्या का निधन
Renowned filmmaker Rajkumar Barjatra passed away
Renowned filmmaker Rajkumar Barjatra passed away
Renowned filmmaker Rajkumar Barjatra passed away

मुंबई । बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार को यहां निधन हो गया। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी कामयाब फिल्मों के निर्देशक सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया। राजकुमार बड़जात्या ने सुबह मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आखिरी सांस ली है।

राजकुमार बड़जात्या के निधन की उनके प्रोड्क्शन हाउस राजश्री ने भी पुष्टि की है। राजश्री प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल पेज पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या नहीं रहें। हम सभी उनके निधन का शोक मना रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, “राजकुमार बड़जात्या के निधन से काफी दुखी हूं। राज बाबू, जैसा सभी उन्हें प्यार से बुलाते थे, काफी मृदुभाषी थे। सूरज बड़जात्या और पूरे राजश्री परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

राजकुमार बड़जात्या ने राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले कई सुपरहिट फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें पिया का घर, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, विवाह, मैं प्रेम की दीवानी हूं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फ़िल्में शामिल हैं। राजकुमार बड़जात्या की आख़िरी प्रोड्यूस्ड फ़िल्म ‘हम चार’ है, जो पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई थी।