Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोक गायिका मलिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को भेजा कानूनी नोटिस - Sabguru News
होम Headlines लोक गायिका मलिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को भेजा कानूनी नोटिस

लोक गायिका मलिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को भेजा कानूनी नोटिस

0
लोक गायिका मलिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को भेजा कानूनी नोटिस

लखनऊ। जानी मानी लोक गायिका और उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की पत्नी पद्मश्री मलिनी अवस्थी ने कांग्रेस के सोशल मीडिया समन्वयक गौरव पांधी को आपत्तिजनक ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।

मलिनी अवस्थी के वकील नामित सक्सेना ने नोटिस में लिखा है कि उनकी मुवक्किल पिछले चार दशकों से जानीमानी लोक गायिका है। उन्हे 2016 में राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

वकील ने नोटिस में गौरव पांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा जिसमें उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी को भाजपा का शाखा बॉय जैसा बरताव करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पत्नी मलिनी अवस्थी उत्तर प्रदेश सरकार के लिए सैकडों शो कर चुकी है और करोड़ों रूपए कमाए हैं। उनके बैंक खाते इसका प्रमाण है। वकील का आरोप है कि कांग्रेसी नेता ने उनके मुवक्किल और उनके पति की फोटो भी पोस्ट की है।

कानूनी नोटिस में लिखा है कि आपके ट्वीट के तथ्य साजिशन और शरारतपूर्ण है जिसका न तो कोई आधार है और यह पूर्णत: असत्य है। वकील ने लिखा कि इस ट्वीट से उनके मुवक्किल की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस नोटिस का जवाब दे वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढें
मुंबई से लौटीं युवतियों का क्वारंटाइन सेंटर में डांस से धमाल, बीयर की डिमांड
कांग्रेस विधायक आदिति सिंह बस पर सियासत को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसीं
अन्य राज्यों से घर लौट रहे लोगों से अपने ही बनाने लगे हैं दूरी
वैश्विक रैंकिंग में पांच पायदान फिसला दिल्ली हवाई अड्डा
अपनी फ्रेंड यूलिया वंतूर को लांच करेंगे सलमान खान