जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनता दल यू नेता शरद यादव द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को आचार संहिता के खिलाफ मानते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी हैं।
रिपोर्ट में यादव द्वारा की गई यह टिप्पणी भी लिखी हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि और यह वसुंधरा इसको आराम दो– बहुत थक गई है- बहुत मोटी हो गई है और इतनी पतली थी ना ये– हमारे मध्यप्रदेश की बेटी हैं ये– इसको कहों कि आराम करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त शिकायत की जांच रिपोर्ट पर यह टिप्पणी की है जो आदर्श आचार संहिता के पैरा नम्बर दो का उल्लंघन है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आचारसंहिता में अंकित प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई के बारे में निर्देश अंकित नहीं हैं लिहाजा अग्रिम कार्रवाई के लिए यह रिपोर्ट भेजी जा रही है।
यादव ने अलवर में एक चुनाव सभा में राजे के खिलाफ की गई टिप्पणी के संबंध में भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की थी। जिस पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया था।