Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झारखंड : डीजीपी ने गले में सांप डालकर फोटो ली, रपट तलब - Sabguru News
होम India City News झारखंड : डीजीपी ने गले में सांप डालकर फोटो ली, रपट तलब

झारखंड : डीजीपी ने गले में सांप डालकर फोटो ली, रपट तलब

0
झारखंड : डीजीपी ने गले में सांप डालकर फोटो ली, रपट तलब
Jharkhand DGP clicked with snake, photo goes viral
Jharkhand DGP clicked with snake, photo goes viral
Jharkhand DGP clicked with snake, photo goes viral

रांची। झारखंड के पुलिस महानिदेशक डीके पांडे द्वारा कथित रूप से अपने गले में जीवित सांप लपेटने को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के प्रधान वन संरक्षक वन्यजीव ने उनसे जवाब मांगा है। स्थानीय समाचार पत्रों में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की तरह भगवा कपड़ों और गले में जीवित सांप लपेटे पांडे की एक तस्वीर छपी है।

मीडिया में इस आशय की रपट आने के बाद कार्रवाई करते हुए पीसीसीएफ-वन्यजीव लाल रत्नाकर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों से मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए कहा है।

वन्य अधिकारियों ने कहा कि सांप रखना वन्य कानून के खिलाफ है और इसके उल्लंघन पर तीन साल तक की सजा हो सकती है। वरिष्ठ वन्य अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने डीजीपी से इस मामले में जवाब मांगा है।