Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गणतंत्र दिवस समारोह : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया तिरंगा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer गणतंत्र दिवस समारोह : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस समारोह : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया तिरंगा

0
गणतंत्र दिवस समारोह : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में फहराया तिरंगा

अजमेर। 71वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में चिकित्सा एवं सूचना व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रथम कैलाश चन्द्र शर्मा ने पढ़कर सुनाया वहीं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं तथा कार्य करने वाले 96 जनों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता सैनानियों का किया अभिनन्दन

गणतंत्र दिवस समारोह में चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. शर्मा ने जिले के स्वतंत्रता सैनानियों ईसर सिंह बेदी तथा शोभाराम गहरवार एवं सैनानियों के परिजनों रामकली, जानकी टी. गोकलानी, लेखा गुप्ता एवं ताहिरा खानम का शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

होमगार्ड पुरूष की प्लाटून रही परेड में प्रथम

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परेड में 9 प्लाटूनों ने भाग लिया। परैड के परैड कमांडर राजस्थान पुलिस के पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार डाबरिया थे। इनमें से प्लाटून कमांडर धर्मीचन्द बसीटा के नेतृत्व में होमगार्ड पुरूष प्रथम, उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में द्वितीय तथा कम्पनी कमांडर पूजा तंवर के नेतृत्व में हाडी रानी महिला बटालियन तृतीय स्थान पर रही।

राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून ने उप निरीक्षक नरेश कंवर, होमगार्ड महिला प्लाटून ने अनोप कंवर, 11वीं राज एनसीसी आर्मी विंग ने सीनियर ऑफिसर शिवदास वैष्णव, 2 राज नेवल एनसीसी ने दिनेश गुर्जर, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने शांति खींची तथा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने जय प्रकाश के नेतृत्व में परेड की।

सैंट स्टीफन का बैण्ड रहा प्रथम

समारोह के दौरान आयोजित बैण्ड वादन में सैंट स्टीफन के बैंड ने ओजस्वी चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रथम, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बैंड ने ज्योति लौहार के नेतृत्व में द्वितीय तथा सीआरपीएफ जीसी 2 के बैंड ने रत्नामणि के नेतृत्व में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने अशोक कुमार, सेंट पॉल ने अंकित मगनानी, गुरूकुल पब्लिक स्कूल ने जयस शर्मा, केन्द्रीय विद्यालय जीसी 1 ने भूमेश तथा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली ने अंकिता गुर्जर के नेतृत्व में बैंड वादन किया।

एड़ाें म्हारो राजस्थान लोकगीत ने बटोरी तालियां

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई इसमें केन्द्रीय बालिका विद्यालय के समुह लोकगीत एड़ो म्हारो राजस्थान की प्रस्तुति के दौरान पूरा पटेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बालिकाओं ने इस लोकगीत को सजीव प्रस्तुत किया। इनकी संगीत के साथ लयबद्वता ने सबका मन मोह लिया। इसके अलावा सावित्री बालिका विद्यालय ने सामूहिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग के द्वारा 200 से अधिक बालिकाओं की सामूहिक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति भी आकर्षक रही। इस्ट पांइट स्कूल ने गांधी विषयक प्रस्तुति दी।

व्यायाम प्रदर्शन में लगभम 600 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। केन्द्रीय बालिका विद्यालय की 50 बालिकाओं ने आत्म रक्षा के लिए अपनाएं जाने वाले तरीकों को प्रस्तुत किया। मेयो पोल की सामूहिक प्रस्तुति में लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया।

पत्रकार शुभम जैन को सम्मानित करते चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा।
गणतंत्र दिवस : पत्रकार कौशल जैन को सम्मानित करते चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, विधायक वासुदेव देवनानी, संभागीय आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना, पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी, कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, उपवन संरक्षक सुदीप कौर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, हीरालाल मीना, सुरेश सिंधी, एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल एवं सचिव किशोर कुमार, उपखण्ड अधिकारी जसमीत सिंह संधु एवं अर्तिका शुक्ला समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण

अजमेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त एलएन मीना, कलेक्ट्रेट में कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अजमेर विकास प्राधिकरण में संभागीय आयुक्त एलएन मीना ने ध्वजारोहण किया। जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड ने, अजमेर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक बीएस भाटी ने तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने फहराया।