Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reservation Bill : Landmark moment in nation's history, says PM Modi-आरक्षण विधेयक पारित होना राष्ट्र के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण : मोदी - Sabguru News
होम Delhi आरक्षण विधेयक पारित होना राष्ट्र के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण : मोदी

आरक्षण विधेयक पारित होना राष्ट्र के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण : मोदी

0
आरक्षण विधेयक पारित होना राष्ट्र के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण : मोदी
Reservation Bill : Landmark moment in nation's history, says PM Modi
Reservation Bill : Landmark moment in nation’s history, says PM Modi

नई दिल्ली। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक के मंगलवार को लोकसभा में पारित होने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण बताया।

मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह विधेयक समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और इसकी दिशा तथा प्रक्रिया को गति प्रदान करने वाला है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन विधेयक, 2019 पारित होना देश के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण है। यह समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और इसकी दिशा तथा प्रक्रिया को गति प्रदान करेगा।

मोदी ने कहा कि हम ‘सबका साथ सबका विकास’ के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम जाति और संप्रदाय के भेदभाव के बिना सभी गरीबों के जीवन में सम्मान सुनिश्चित करने और सभी को हर संभव अवसर मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं।

संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस विधेयक का समर्थन करने वाले नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

तोमर ने कहा कि संविधान के 124वें संशोधन विधेयक की लंबे काल खंड से प्रतीक्षा थी और इस विधेयक के पारित हो जाने से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की मांग उठ रही थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिखाया।

उन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान करने वाले सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि गुरुवार को राज्यसभा में भी यह विधेयक पास हो जाएगा।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा संविधान संशोधन विधेयक के लोकसभा से पारित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा आज सवर्ण समाज के लिए आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने 124 वें संविधान संशोधन विधेयक के लोकसभा से पारित होने पर कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ैसले से समाज की उन्नति होगी। प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया कि केंद्र सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन।

भाजपा सांसद डॉक्टर भागीरथ प्रसाद ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक के लोकसभा से पारित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक न्यायपूर्ण कदम है और इससे समाज में सौहार्द एवं समरसता बढ़ेगी तथा देश में गरीबी को दूर करने में मदद मिलेगी।

वहीं केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने संविधान के 124वें संशोधन विधेयक के लोकसभा से पारित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे मास्टर स्ट्रोक करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि हम भी यह चाहते थे कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण मिले और उनका विकास हो।

आर्थिक रूप से कमजोरों को आरक्षण देने संबंधी विधेयक लोकसभा में पारित