Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reserve Bank reduced repo rate house and auto loans will be cheaper - Sabguru News
होम Breaking RBI का त्‍योहारी तोहफा! घटाई रेपो दर, मकान और वाहन ऋण आदि होंगे सस्ते

RBI का त्‍योहारी तोहफा! घटाई रेपो दर, मकान और वाहन ऋण आदि होंगे सस्ते

0
RBI का त्‍योहारी तोहफा! घटाई रेपो दर, मकान और वाहन ऋण आदि होंगे सस्ते
Home, auto loans set to be cheaper as RBI cuts repo rate by 25 bps to 6%
 RBI will give a festive gift! Repo rate reduction, house and auto loans will be cheaper
RBI  festive gift! Repo rate reduction, house and auto loans will be cheaper

मुंबई घर और कार रिण आदि लेना और सस्ता हो जायेगा। रिजर्व बैंक ने त्यौहारी सीजन में घर और कार खरीदने वालों को तोहफा देते हुए रेपो दर में 25 आधार अंक की कटौती किए जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर में भी बदलाव कर इसे 4.90 प्रतिशत किया गया है।

रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के बाद शुक्रवार को घोषित रिण एवं मौदिक नीति में रेपो दर को 25 आधार अंक घटाकर 5.40 प्रतिशत से 5.15 प्रतिशत कर दिया है । रेपो दर की यह दर पिछले साढ़े नौ वर्ष के बाद की सबसे कम है । रेपो दर का यह स्तर मार्च 2010 के बाद सबसे कम है।

रिवर्स रेपो दर में भी बदलाव कर इसे 4.90 प्रतिशत किया गया है जबकि बैंक दर 5.40 प्रतिशत की गई है । रेपो दर में कमी से घर और कार ऋण सस्ते हो जायेंगे ।

रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं मर्तबा नीतिगत दरों में बदलाव किया है । पांच बार में रेपो दर में कुल 135 आधार अंक की कटौती की जा चुकी है । रेपो दर वह है जिसमें बैंक अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए रिजर्व बैंक से कर्ज लेता है । बैंकों को इस रिण पर ब्याज देना पड़ता है , जिसे रेपो दर कहा जाता है ।

नीति में चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) का अनुमान घटाकर कर 6.1 प्रतिशत किया गया है । पहले यह अनुमान 6.9 प्रतिशत लगाया गया था । आगामी वित्त वर्ष के लिए जीडीपी अनुमान को भी संशोधित कर 7.2 प्रतिशत किया गया है।