Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reserve Bank says NEFT will be able to do 24x7 from December - Sabguru News
होम Business रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, दिसंबर से 24 घंटे कर सकेंगे एनईएफटी

रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, दिसंबर से 24 घंटे कर सकेंगे एनईएफटी

0
रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, दिसंबर से 24 घंटे कर सकेंगे एनईएफटी
Big announcement of Reserve Bank, NEFT will be able to do 24 hours from December
Big announcement of Reserve Bank, NEFT will be able to do 24 hours from December
Big announcement of Reserve Bank, NEFT will be able to do 24 hours from December

मुंबई | डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खुदरा लेनदेन आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) की सुविधा सभी दिन चौबीसों घंटे देने का फैसला किया है। 

केंद्रीय बैंक की बुधवार को समाप्त तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद जारी विकास एवं नियामक नीति बयान में यह बात कही गयी है। वर्तमान में एनईएफटी की सुविधा सभी बैंक कार्य दिवसों पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक उपलब्ध होती है। 

आरबीआई ने जारी बयान में कहा “जैसा कि भुगतान प्रणाली विजन 2021 दस्तावेज में कहा गया है रिजर्व बैंक दिसंबर से एनईएफटी की सुविधा 24 गुणा 07 आधार पर उपलब्ध करायेगा। इससे देश की खुदरा भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है।”