मुंबई। रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है, जिसके पीछे गुजरात के पाटन जिले में स्थित रानी की वाव यानी बावड़ी की तस्वीर छपी होगी।
रिजर्व बैंक ने बताया कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत छपे इस बैंगनी रंग के नोट पर आरबीआई के गर्वनर डॉ उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि 100 रुपए के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।
इस नोट में सिक्योरिटी थ्रेड होगा जिसमें ‘भारत’ और अंग्रेजी भाषा में ‘आरबीआई’ लिखा होगा। नोट को टेढ़ा करने के देखने पर थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा। नोट के उपरी हिस्से में दायीं तरफ अशोक स्तंभ बना है। नोट की पीछे की तरफ बायीं ओर स्वच्छ भारत का लोगा और नारा तथी दायीं ओर रानी की वाव छपी है।
आरबीआई का कहना है कि देश की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए रानी की वाव की छपाई नोट पर की गई है। यह बावड़ी 11वीं शताब्दी में चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने अपनी रानी उदयमति के लिए बनवाई थी।