नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का चुनाव कराने वाली समिति के सभी तीन सदस्यों ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
एसोसिएशन के सूत्रों ने यहां बताया कि एससीबीए 2020-21 के चुनाव के लिए अधिकृत चुनाव समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता और दो अन्य सदस्य- हरिन पी राव तथा नकुल दीवान- ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इस्तीफा देने वाले सदस्यों ने कहा है कि चुनाव के लिए पैनल के सदस्यों के नाते ड्यूटी निभाना संभव नहीं।
एससीबीए के कार्यकारी सचिव रोहित पांडे को लिखे गए संयुक्त पत्र में चुनाव समिति के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने चुनाव का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर कराने का फैसला किया था और इसके लिए डिजिटल फर्म एनएसडीएल से चर्चा की थी तथा गत 14 जनवरी को इससे संबंधित खर्च का विवरण भी कार्यकारिणी समिति को भेज दिया था।
सदस्यों का मानना है कि कार्यकारी समिति की ओर से पारित प्रस्ताव चुनाव समिति के निर्देशों को मानने से इनकार के समान है। इसलिए वे लोग चुनाव समिति के सदस्य के पद से अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। यह समिति इस माह के दूसरे सप्ताह में चुनाव आयोजित कराने वाली थी, लेकिन एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने वर्चुअल चुनाव कराने का विराध किया था।
गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने पिछले दिनों एसोसएिशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।