सबगुरु न्यूज़, दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला कॉन्सटेबलों के लिए कराई गई परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी को स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से घोषित कर दिए गए। यह ऑनलाइन परीक्षा पिछले साल 5 से 8 फरवरी के बीच आयोजित कराई गई थी। 1.55 हजार 435 परीक्षार्थियों में से एक लाख 44 हजार 814 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशऩ की ओर से वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट कॉर्नर को क्लिक करें। इसके बाद ‘Delhi Police Constable Result’ लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें पीडीएफ फाइल नजर आएगी। इस पीडीएफ फाइल पर सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक आदि दर्ज मिलेंगे। रिजल्ट जारी करते हुए कमीशन की ओर से कहा गया है कि फिजिकल टेस्ट आदि के लिए अभ्यर्थियों का विवरण दिल्ली पुलिस को भेज दिया गया है।
एजुकेशन से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जॉब्स की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो