अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष कराई गई दसवीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम 30 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण काल में स्थगित परीक्षाओं के पुनः इसी 30 जून को संपन्न कराने के बाद अब परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी है। इसी क्रम में बारहवीं विज्ञान का परीक्षा परिणाम बुधवार शाम आने की संभावनाएं हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल जारोली का प्रयास है कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं का पहला परिणाम शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हाथों जारी कराया जाए।
यदि शिक्षा मंत्री डोटासरा का कार्यक्रम सुनिश्चित हो जाता है तो फिर बारहवीं विज्ञान वर्ग का परिणाम बुधवार शाम चार बजे अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय से जारी किया जाएगा। बोर्ड सभी वर्गों के दसवीं व बारहवीं के परिणाम 30 जुलाई तक जारी करने के लिए प्रयासरत है।
सूत्रों ने खुलासा किया कि कोरोना लॉकडाउन से पूर्व हुई परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने का काम कराया जा चुका है और हाल ही में संपन्न हुई शेष परीक्षाओं की कॉपियों और परिणाम तैयार करने का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।