Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Retail inflation rate at the lower level of last four months
होम Business खुदरा महँगाई दर चार महीने के निचले स्तर पर

खुदरा महँगाई दर चार महीने के निचले स्तर पर

0
खुदरा महँगाई दर  चार महीने के निचले स्तर पर
Retail inflation rate at the lower level of last four months
Retail inflation rate at the lower level of last four months
Retail inflation rate at the lower level of last four months

SABGURU NEWS | नयी दिल्ली दालों की कीमतों में गिरावट के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के दाम में भी अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी से फरवरी में उपभोक्ता मूल्य आधारित खुदरा महँगाई की दर लगातार दूसरे महीने घटती हुई चार महीने के निचले स्तर 4.44 प्रतिशत पर आ गयी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी में खाद्य पदार्थों की खुदरा महँगाई दर 3.26 प्रतिशत रही। पिछले साल फरवरी की तुलना में इस साल फरवरी में दालों के दाम 17.35 प्रतिशत घट गये हैं। मसालों की कीमतों में भी 1.01 प्रतिशत और चीनी तथा कंफेक्शनरी उत्पादों में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही। हालाँकि, सब्जियों की कीमत एक साल पहले की तुलना में 17.37 प्रतिशत बढ़ी है।

यह खुदरा महँगाई का पिछले साल अक्टूबर (3.58 प्रतिशत) के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल फरवरी में यह दर 3.65 प्रतिशत और इस साल जनवरी में 5.07 प्रतिशत रही थी।

अन्य खाद्य पदार्थों में अनाजों की महँगाई दर 2.10 फीसदी, माँस और मछलियों की 3.31 प्रतिशत, अंडों की 8.51 प्रतिशत, दूध एवं डेयरी उत्पादों की 3.83 प्रतिशत, तेल एवं वसा उत्पादों के 1.09 प्रतिशत, फलों के 4.50 प्रतिशत तथा तैयार खाद्य पदार्थों और मिठाइयों की 4.47 प्रतिशत रही।