भोपाल । सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर आपित्त जताते हुए सेवानिवृत्त आईएएस रमेश थेटे ने कहा कि राज्य सरकार को सांसद के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराना चाहिए। वहीं भाजपा को इस तरह का बयान देने वाली सांसद को निष्कासित कर देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो हम विधिवेत्ताओं से बात करके एफ.आई.आर कराएंगे और जनांदोलन भी खड़ा कर देंगे। सांसद ठाकुर ने पिछले दिनों सीहोर में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में कहा था कि ‘शूद्र को शूद्र कह दो, तो बुरा लग जाता है।”
सेवानिवृत्त आईएएस रमेश थेटे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दलित वर्ग आखिर आपके सामने क्यों झुके। आप 2024 में प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो इन (सांसद) पर कार्यवाही क्यों नहीं करते। कोई शूद्र की तरह कैसे रह सकता है। थेटे ने कहा कि यह असंवैधानिक शब्द है। कानून बनाने वाले ही जब ऐसा करेंगे, तो कौन सुनेगा। इसलिए एट्रोसिटी एक्ट में सांसद पर कार्यवाही होना चाहिए और इसमें सरकार को पहल करना चाहिए।