जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2018 भर्ती को लेकर सवालों के घेरे में आए आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति सेवानिवृत्त आईपीएस भैरों सिंह गुर्जर गुरूवार को जयपुर एसीबी में नहीं पहुंचे।
मामले को लेकर एसीबी ने सेवानिवृत्त आईपीएस को नोटिस जारी कर गुरुवार को 11 बजे जयपुर बुलाया था। इस पर एडवोकेट एके जैन ने उपस्थित नही होने पर एसीबी को जवाब भेज कर कहा कि भैरों सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है। कानून का सम्मान करते है। जांच में सहयोग के लिए तत्पर है। अभी यात्रा पर गए हुए है, वापस आकर उपस्थित हो जाएंगे।
गौरतलब है कि आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलाने एवं सिलेक्शन कराने के एवज में सज्जन सिंह गुर्जर ने 23 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत मिलने पर एसीबी जयपुर की टीम ने ट्रेप की योजना बनाई। इसके बाद एसीबी ने दौसा निवासी सज्जन सिंह और आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर के कथित पीए नरेन्द्र पोसवाल को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था।