इंदौर । आईपीएल 11 में अपने-अपने पिछले मुकाबले हार कर रविवार को यहां उतरने जा रही राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें वापिस जीत की पटरी पर लौटने और प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति सुधारने के इरादे से उतरेंगी।
प्लेऑफ के लिए पंजाब की स्थिति राजस्थान से कहीं बेहतर है। पंजाब कल मुंबई से हारने के बावजूद आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में तीन जीत और छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है।राजस्थान ने भी अपना पिछला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली में वर्षा बाधित मुकाबले में मात्र चार रन से गंवाया था। राजस्थान को इस मुकाबले में जीत की सख्त जरूरत है। हारने की स्थिति में उसके लिए आगे के समीकरण मुश्किल हो जाएंगे और फिर उसे अपने सभी शेष पांच मैच जीतने होंगे। यह मैच जीतने के बावजूद राजस्थान को शेष मैचों में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे।
पंजाब के पास अपने दूसरे घरेलू मैदान इंदौर में मुंबई के खिलाफ जीतने का अच्छा मौका था जब उसने छह विकेट पर 174 रन बनाने के बाद मुंबई के चार विकेट 16वें ओवर में 120 के स्कोर पर गिरा दिए थे लेकिन अंतिम ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और जीत को अपने हाथों से फिसल जाने दिया। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को इस स्थिति को बदलना होगा। मैच ऐसी लापरवाही से नहीं गंवाया जा सकता।