लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब चार साल पहले प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र से लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना का खुलासा करते हुए दो आरेपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने अपहृता रचना शुक्ला के ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा करते हुए घटना के चार साल बाद दो आरोपियों
दारागंज इलाके के रहने वाले सलमान और लकी पाण्डेय उर्फ लकी पण्डा को कल रात गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फार्चूनर वाहन ,एक मोटरसाइकिल ,एक कार ,तीन मोबाइल फोन और 2,450 रूपये की नकदी बरामद की।
उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल 2016 को दारागंज इलाके की रहने वाली रचना शुक्ला नाम लड़की गायब हो गयी थी और आज तक उसका पता नहीं चला। इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि दारागंज थाने में रचना की मां श्रीमती उमा शुक्ला सलमान और उसके कुछ साथियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था।
इस सम्बन्ध में पीड़िता की मां ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक रिट भी दायर की गयी है। गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि लड़की का जिस दिन अपहरण हुआ था,उसी दिन आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को प्रयागराज-प्रतापगढ़ सीमा पर कहीं फेंककर जला दिया था।
श्री मिश्र ने बताया कि इस सूचना को और विकसित किया गया तो जानकारी हुई कि प्रतापगढ़ जिले के हथिगवाॅ, क्षेत्र में कौशाम्बी से बनारस जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 17 अप्रैल 2016 को प्रातः एक अज्ञात लड़की का अधजला शव मिला था, जिस सम्बन्ध में थाने पर मामला दर्ज कराया गया था, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है और आज भी विवेचनाधीन है।
उन्होंनेे बताया कि एसटीएफ की टीम ने दारागंज इलाके से लड़की के गायब होने के समय और थाना हथिगवाॅ इलाके में जला शव मिलने और अन्य तथ्यों की जांच करने पर एसटीएफ को विश्वास होने लगा कि हो सकता है कि अधजला शव अपहृता रचना शुक्ला का ही हो। अन्य सूत्रों से भी आश्वस्त हो जाने के बाद एसटीएफ ने मुख्य अभियुक्त सलमान को तलाश करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड इकाई के निरीक्षक केशव चन्द्र राय की टीम को सूचना मिली की रचना अपहरण हत्या मामले में सलमान अपने कुछ साथियों के साथ दारागंज इलाके के नागवासुकी मन्दिर के पास पर मौजूद है ।