जयपुर । राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज विधानसभा में कहा कि प्रदेश में नवीन जिलों के गठन एवं पुनर्गठन पर निर्णय उच्च स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के परीक्षण बाद किया जायेगा।
चौधरी सदन में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सांभर, बालोतरा और ब्यावर को जिला बनाने के मामले में भी रिपोर्ट के आधार पर यथोचित निर्णय लिया जाएगा।
इससे पहले विधायक निर्मल कुमावत के मूल प्रश्न के जवाब में चौधरी ने बताया कि इस संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट वर्ष 2018 में राज्य सरकार को प्रस्तुत कर दी गई है, जो परीक्षणाधीन है। उन्होंने पत्रों की प्रतियां और विवरण मय सूची को भी सदन की मेज पर रखा। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट राज्य स्तर पर परीक्षणाधीन है।