नयी दिल्ली । सरकार ने सौर तथा पवन ऊर्जा के क्षेत्र में रिवर्स बिडिंग प्रक्रिया के जरिये आवंटन जारी रखने का फैसला किया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने मंगलवार को यहाँ एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कुछ उद्योगों ने रिवर्स बिडिंग के जरिये बोली आमंत्रित करने की बजाय पारंपरिक तरीके से बिडिंग का अनुरोध किया था।
उनका कहना था कि रिवर्स बिडिंग में तय कीमत पर आपूर्ति के कारण उन्हें मुनाफा नहीं हो पा रहा है। सरकार ने इस मामले में एक अध्ययन कराया जिसमें कहा गया कि मुनाफा कम होने या मुनाफा न होने की बात गलत है। इसके बाद रिवर्स बिडिंग जारी रखने का फैसला किया गया। सिंह ने कहा कि कंपनियाँ बोली लगाने से पहले अपना मुनाफा भी बोली की कीमत में शामिल करती हैं। इसके बाद उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है कि मुनाफा कम हो रहा है।
उन्होंने कहा “उद्योग की ओर से पहले यह कहा गया कि उन्हें मुनाफा कम हो रहा है। लेकिन, अध्ययन में हमने पाया कि कंपनियों को पर्याप्त मुनाफा हो रहा है। इसके बाद कुछ कंपनियों ने कहा कि बैंक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऋण देने में आनाकानी कर रहे हैं। मैंने बैंकों से बात की तो पाया कि यह आरोप भी गलत है। बैंकों को पता है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसलिए वे इसके लिए ऋण देने से इनकार नहीं करेंगे।”