ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बाइक RV400 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें कंपनी की एंट्री लेवल बाइक RV 300, RV 400 बेस वैरिएंट और RV 400 प्रीमियम वैरिएंट शामिल है।
खास बात यह है दोनों इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने 180 किमी तक दौड़ सकती है। इको मोड में यह बाइक 25 किमी की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है।
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एम्बेडेड 4G सिम कार्ड का प्रयोग किया है। जो कि हर वक्त बाइक को इंटरनेट से कनेक्ट रखती है। इस बाइक में कंपनी ने कम्पलीट LED लाइटिंग दी गई है। कंपनी ने Revolt RV 400 में मल्टीपल साउंड एग्जॉस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया है।, जो बाइक से अलग अलग साउंड प्राप्त कर सकते हैं। इसके मोबाइल एप्लिकेशन में अलग अलग साउंड का विकल्प दिया गया है इसके अलावा आप बाइक के साउंड को डाउनलोड कर के भी उसे बदल सकते हैं।
Revolt RV400 को लांच करने के दौरान कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा कि, हमने इस बाइक को कॉलेज जाने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया है। हालांकि इसका प्रयोग कोई भी कर सकता है लेकिन इसके पेमेंट प्लॉन को विशेषकर युवाओं को ही ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी बुकिंग के लिए महज 1,000 रुपये जमा करने होंगे और कंपनी इस बाइक के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर एक भी रूपया नहीं ले रही है।