अजमेर/पुष्कर। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जोगणिया धाम पुष्कर की ओर से 20 सितंबर को सातु बहना बिजासन मां तथा बाबा रामदेवजी की रेवाड़ी निकलेगी।
जोगणियाधाम के प्रवक्ता इन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि हर साल की तरह दोनों चल मूर्तियों को तीर्थ नगरी का भ्रमण कराया जाएगा। रेवाडी आईडीएसएमटी कॉलोनी स्थित जोगणिया धाम से शाम 4 बजे रवाना होकर बैंड बाजे के साथ जयपुर घाट तक जाएगी।
तीर्थ सरोवर पुष्कर के पुष्कर के जल से मूर्तियों का अभिषेक कराके रेवाडिया पुनः जोगणिया धाम पुष्कर (चल मूतियों का नगर भ्रमण) पहुंचेगी।
सातु बहना बिजासन मां तथा बाबा रामदेवजी की जलझूलनी एकादशी पर रेवाडियां जोगणियाधाम के संस्थानपक भंवरलाल की माताजी एवं सातु बहना धिराणियां मंदिर बाबूगढ कमला बाबडी अजमेर की परम उपासक स्व प्रभाती देवी मेघवंशी की स्मृति में निकाली जाती हैं।