जैसलमेर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पोकरण के मांडवा गांव के युवक रेवत सिंह की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
शेखावत द्वारा मृतक के परिवार को निजी तौर पर एक लाख रूपए और भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा पार्टी फण्ड से एक लाख रूपए देने की घोषणा की है।
उधर, पुलिस अधीक्षक किरन कंग ने बताया कि इस मामले में प्रमुख आरोपी दिलदार खान को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों के संबंध में जांच करवाई जा रही है। यदि दोषी पाए गए तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में भणियाणा थानाधिकारी शंकर लाल को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जैसलमेर के पोकरण के मांडवा में गत पांच अप्रेल को थाली बजाने को लेकर हुवे विवाद में एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी, जिसकी गुरूवार को मृत्यु हो गई। इस मामले से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जांच में पाकिस्तान का पाया गया।
पोकरण की घटना का कथित वायरल वीडियो जांच में पाकिस्तान का निकला