Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rex rajkumar of Manipur took 10 wickets in an innings - मणिपुर के रेक्स राजकुमार ने एक पारी में लिये 10 विकेट - Sabguru News
होम Northeast India Arunachal Pradesh मणिपुर के रेक्स राजकुमार ने एक पारी में लिये 10 विकेट

मणिपुर के रेक्स राजकुमार ने एक पारी में लिये 10 विकेट

0
मणिपुर के रेक्स राजकुमार ने एक पारी में लिये 10 विकेट
Rex rajkumar of Manipur took 10 wickets in an innings
Rex rajkumar of Manipur took 10 wickets in an innings
Rex rajkumar of Manipur took 10 wickets in an innings

मणिपुर । मणिपुर के 18 वर्षीय रेक्स राजकुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया है।

मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में घातक गेंदबाज़ी करते हुये एक पारी में 11 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किये। राजकुमार की गेंदबाज़ी की बदौलत मणिपुर ने अरूणाचल प्रदेश को यहां अनंतपुर स्थित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गये एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराया।

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में जन्मे राजकुमार ने अरूणाचल की दूसरी पारी में 9.5 ओवर तक गेंदबाज़ी की जिसमें से उन्होंने छह ओवर मेडन डाले। राजकुमार ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान पांच बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया जबकि दो बल्लेबाज़ों को पगबाधा किया। इसके अलावा उन्होंने दो बल्लेबाज़ों को लपका तथा एक बल्लेबाज़ को उनकी गेंद पर किसी अन्य फील्डर ने लपका। उनकी गेंदबाजी के दौरान तीन बार उनके पास हैट्रिक के भी मौके आये।

राजकुमार की गेंदबाज़ी के कारण अरूणाचल की दूसरी पारी केवल 36 रन पर सिमट गयी। सुबह मणिपुर ने मैच में अपनी पहली पारी की शुरूआत कल के तीन विकेट पर 89 रन से आगे बढ़ाते हुये की थी लेकिन वह अरूणाचल की गेंदबाजी के कारण 122 रन पर सिमट गयी। अरूणाचल ने पहली पारी में 138 रन बनाये थे।

अरूणाचल के पास पहली पारी से 16 रन की बढ़त थी लेकिन मणिपुर के राजकुमार ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की दूसरी पारी 36 रन पर ही समेट दी। मणिपुर ने फिर 53 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये बिना विकेट नुकसान के मैच जीत लिया जिसमें शुनबम चौहान ने नाबाद 32 रन बनाये। मणिपुर ने 7.5 ओवर में 55 रन बनाकर मैच जीता। राजकुमार ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में भी अपना पदार्पण किया है और मैच में 15 विकेट निकाले थे।