मुंबई। नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रापिक सब्सटेन्स की विशेष अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को आगामी छह अक्टूबर तक बढ़ा दी।
इससे पहले रिया और शौविक की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि आज समाप्त होने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष अदालत में पेश किया गया।
दूसरी तरफ संभावना है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) शौविक को एक दिन की हिरासत में लेने की अदालत से अपील कर सकती है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में रिया और शौविक समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच बचाव पक्ष के अधिवक्ता सतीश मानेशिंदे ने कहा कि उनके मुवक्किल की ओर से बॉम्बे उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की गई है। मामले की सुनवाई के लिए 23 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।