मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा कोरोना वायरस से जंग में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्रेटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में अब ऋचा चड्ढा का नाम भी जुड़ गया है। वह एक गुरुद्वारे के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी ऐसा करने की अपील की है।
ऋचा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब मैंने गुरुद्वारे के लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ राशन लेंगे। पैसे नहीं लेंगे। मैं नजदीकी किराने के दुकान पर गई, जो खरीद सकती थी जैसे 10-20 किलो।
अब मुझे समझ में आया है कि उन्हें कम से कम रोज 250 किलोग्राम राशन की जरूरत है। इसलिए मैं एक बड़े होलसेल दुकान का पता लगा रही हूं, जहां से बड़ी मात्रा में राशन लिया जा सके।
ऋचा ने लिखा कि इस समय में अगर आप एक व्यक्ति या एक परिवार की मदद कर सकते हैं तो यह काफी है। इस समय में एक दूसरे के प्रति दयालु होना चाहिए।