Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rifle shooting competition begins at the sanskriti school in Ajmer-अजमेर : संस्कृति द स्कूल में शूटिंग प्रतियोगिता आगाज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : संस्कृति द स्कूल में शूटिंग प्रतियोगिता आगाज

अजमेर : संस्कृति द स्कूल में शूटिंग प्रतियोगिता आगाज

0
अजमेर : संस्कृति द स्कूल में शूटिंग प्रतियोगिता आगाज

अजमेर। सीबीएसई वेस्ट जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का मंगलवार को संस्कृति द स्कूल में रंगारंग समारोह के साथ आगाज हुआ। प्रतियोगिता 5 अक्टूबर तक चलेगी।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मेयो कॉलेज के निदेशक ले जरनल सुरेन्द्र कुलकर्णी व सीबीएसई अजमेर के क्षेत्रीय प्रमुख संजीव दास, स्कूल के चैयरमेन सीताराम गोयल ने ध्वजारोहण कर की। सभी स्कूलों से आई टीमों ने बैंड की मधुर धुन के बीच मार्च पास्ट किया।

अतिथियों ने प्रतियोगिता आरंभी की घोषणा हवा में गुब्बारे उडाकर की। सभी शूटर्स को स्कूल के हैडबॉय श्याम नामधारी ने खेल के प्रति समर्पित रहने की शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व भावपूर्ण नृत्य तथा स्वागत भाषण से हुई।

अतिथि कुलकर्णी ने शूटर्स को संबोधित करते हुए उन्हें खेल को खेल की भावना से खेलने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया करीब 15000 स्कूल सीबीएसई के अधीन कार्यरत हैं। खेलों को विकसित करने के लिए इन स्कूलों के मध्य क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

सीबीएसई अजमेर के क्षेत्रीय प्रमुख संजीव दास ने खिलाडियों से कहा कि खेल में हार जीत तो होती रहती है। हार ही जीत की पहली सीढी है। अत: खेल को उसी भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने खिलाडियों को बेहतर खेल के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर राजस्थानी समूह गीत केसरिया बालम की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य ने समा बांध दिया। अंत में स्कूल प्राचार्य ले कर्नल एके त्यागी ने सभी का आभार जताया। सभी अतिथियों ने स्कूल में निर्मित नए शूटिंग रेंज का अवलोकन किया।