इस्लामाबाद। ब्रिटेन से पाकिस्तान लौट रही विख्यात पश्तून अधिकार कार्यकर्ता गुलालई इस्माइल को शुक्रवार को इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।
पश्तून तहफ्फुज आंदोलन के कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन से कहा कि जब वह लंदन से इस्लामाबाद लौट रही थीं तो संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में है।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने इस्माइल की हिरासत की पुष्टि की है। इस्माइल के पिता ने कहा कि एफआईए ने उनकी बेटी को हिरासत में लिया है और उसे जल्द ही पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। इस्माइल को इस्लामाबाद लाया जा रहा है।
पुलिस ने पख्तूनवाड़ा प्रांत के स्वाबी जिले में आयोजित जनसभा के संबंध में पश्तून तहफ्फुज आंदोलन के 19 नेताओं के खिलाफ 13 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी जिसमें इस्माइल भी शामिल हैं। इस जनसभा में पश्तून तहफ्फुज आंदोलन की नेता इस्माइल और मंजूर पश्तीन ने जन समूह को संबोधित किया था।
गौरतलब है कि इस्माइल को धार्मिक कट्टरता के खिलाफ अभियान चलाने के लिए वर्ष 2017 में एन्ना पोलितकोवस्काया पुरस्कार प्रदान किया गया था। यह पुरस्कार उन्हें भारतीय पत्रकार गौरी लंकेश के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया गया था।