Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RIL became india first Company hit 10 lakh crore market cap - Sabguru News
होम Business मुकेश अंबानी की कंपनी ने रचा इतिहास, मार्केट कैप हुआ 10 लाख करोड़

मुकेश अंबानी की कंपनी ने रचा इतिहास, मार्केट कैप हुआ 10 लाख करोड़

0
मुकेश अंबानी की कंपनी ने रचा इतिहास, मार्केट कैप हुआ 10 लाख करोड़
ril-became-india-first-company-hit-10-lakh-crore-market-cap
ril-became-india-first-company-hit-10-lakh-crore-market-cap
ril-became-india-first-company-hit-10-lakh-crore-market-cap

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने इतिहास रच दिया है। जी हाँ, RIL का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। इसी के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। पिछले हफ्ते 19 नवंबर को कंपनी ने 9.50 लाख करोड़ मार्केट कैप के आंकड़े को छुआ था।

सुबह 10.10 बजे RIL का शेयर 1579 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। उसी समय मुकेश अंबानी की कंपनी का मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। मात्र 40 दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 9 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ मार्केट कैप का सफर तय कर लिया।

बता दें, अगस्त 2018 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी जब उसकी मार्केट वैल्यू 8 लाख करोड़ रुपये को पार की थी। 12 साल पहले 2007 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी, जिसने 100 अरब डॉलर (7 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार किया था।