मुंबई। पेट्रोलियम, दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के कार्यकाल को पांच वर्ष और बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की अनुमति मांगी है।
कंपनी की 5 जुलाई को यहां होने वाली 41वीं वार्षिक आम बैठक के लिए शेयरधारकों को जारी नोटिस में कंपनी ने यह अनुमति मांगी है। इसमें अंबानी को अगले पांच वर्ष के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर दोबारा नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया है। उनका वर्तमान कार्यकाल 19 अप्रेल 2019 को समाप्त हो रहा है।
इकसठ वर्षीय अंबानी वर्ष 1977 से कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य हैं और जुलाई 2002 में अपने पिता और समूह के अध्यक्ष धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद पहली बार कंपनी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उसके बाद से वह लगातार कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस नोटिस में शेयरधारकों से गैर परिवर्तनीय ऋणपत्रों के जरिये चालू वित्त वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने का भी प्रस्ताव किया है।