मुंबई। वैश्विक स्तर पर पूंजी बाजार में हुई भारी बिकवाली के दबाव में घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में हुई एकदिनी सबसे बड़ी गिरावट के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने सोमवार को बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
10 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार चुकी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण गत शुक्रवार को 805118.67 करोड़ रुपए रहा था जो सोमवार को हुई भारी बिकवाली के कारण 99467.11 करोड़ रुपए घटकर 705655.56 करोड़ रुपए पर आ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 156.90 अर्थात 12.35 प्रतिशत फिसलकर 1113.15 रुपए पर आ गया।
बाजार पूंजीकरण के मामले में 794717.56 करोड़ रुपए के साथ गत शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर दूसरे स्थान पर रही टीसीएस ने अाज रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया। टीसीएस का शेयर 145.70 रुपये अर्थात 6.88 प्रतिशत टूटकर 1972.20 रुपए पर रहा। इसके कारण उसका बाजार पूंजीकरण 54672.25 करोड़ रुपए गिरकर 740045.31 करोड़ रुपए पर आ गया। इस तरह यह बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ कर अव्वल कंपनी बन गई।
शेयर बाजार की इस भारी गिरावट के कारण तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए नीचे उतर गया। कंपनी का शेयर 14.50 रुपए अर्थात 16.26 प्रतिशत की गिरावट लेकर 74.65 रुपए पर रहा और उसका बाजार पूंजीकरण 93911.78 करोड़ रुपए रहा।