मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले समर्थन के साथ ही घरेलू स्तर पर धनतेरस और दिवाली के मौके पर आयी मांग से आज दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही।
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1885.61 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 0.23 प्रतिशत चढ़कर 1877 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.58 प्रतिशत उछलकर 24.37 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग रही जिससे दोनों कीमती धातुओं में बढोतरी दर्ज की गयी। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 0.53 प्रतिशत बढ़कर 50869 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 50898 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 62960 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 0.31 प्रतिशत चमककर 62937 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।