Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL- 11 में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने ऋषभ पंत
होम Sports Cricket IPL- 11 में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

IPL- 11 में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

0
IPL- 11 में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने ऋषभ पंत
Rishabh Pant became third batsman to score 600 runs in IPL 11
Rishabh Pant became third batsman to score 600 runs in IPL 11
Rishabh Pant became third batsman to score 600 runs in IPL 11

नई दिल्ली। आईपीएल 11 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टूर्नामेंट में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 38 रन ठोके और आईपीएल 11 में 600 रन भी पूरे कर लिए।

पंत इस टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (652) और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (625) ने टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किए थे।

20 वर्षीय पंत ने टूर्नामेंट में 51.66 के औसत और 177.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने टूर्नामेंट ने 64 चौके और 33 छक्के उड़ाए हैं और आईपीएल 11 में सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में वह चोटी पर हैं।