Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rishabh Pant draws 11 catches to match world record - रिषभ पंत ने की 11 कैच लपकने के विश्व रिकार्ड की बराबरी - Sabguru News
होम Sports Cricket रिषभ पंत ने की 11 कैच लपकने के विश्व रिकार्ड की बराबरी

रिषभ पंत ने की 11 कैच लपकने के विश्व रिकार्ड की बराबरी

0
रिषभ पंत ने की 11 कैच लपकने के विश्व रिकार्ड की बराबरी
Rishabh Pant draws 11 catches to match world record
Rishabh Pant draws 11 catches to match world record
Rishabh Pant draws 11 catches to match world record

एडिलेड। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को संपन्न हुए पहले टेस्ट मैच में 11 कैच लपकने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली, हालांकि वह एक कैच टपका बैठे जिससे वह यह रिकार्ड तोड़ने से चूक गए।

भारत ने आस्ट्रेलिया को यहां एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट के अंतिम दिन 31 रन से हराया। इस जीत से भारत ने चार टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि भारत की जीत के 21 साल के पंत ने व्यक्तिगत तौर पर विकेट के पीछे अपने प्रदर्शन से नया कीर्तिमान हासिल कर लिया।

पंत ने पहली पारी में जहां छह कैच लपककर पारी में सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड की बराबरी की थी वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लपके और एक मैच में कुल 11 कैच लपकने के मामले में जैक रसेल और एबी डीवीलियर्स के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली।

भारतीय विकेटकीपर ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मैच के आखिरी दिन जैसे ही मोहम्मद शमी की गेंद पर मिशेल स्टार्क काे विकेट के पीछे लपका उन्होंने मैच में अपने 11 कैच पूरे कर विश्व रिकार्ड बना दिया। हालांकि पंत इस विश्व रिकार्ड को तोड़ने से उस समय चूक गए जब उन्होंने नाथन लियोन का कैच छोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पंत के हाथों से लियोन का कैच छूट गया था, उस समय लियोन का स्कोर सात रन और आस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 242 रन था।

बॉब टेलर(इंग्लैंड), एडम गिलक्रिस्ट(आस्ट्रेलिया), रिद्धिमान साहा(भारत) के नाम एक टेस्ट में 10-10 कैच लपकने का रिकार्ड है। इसके बाद 11-11 कैच के साथ रसेल और डीवीलियर्स के बाद अब इस सूची में पंत का नाम दर्ज हो गया है। पंत के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है।

पंत अब एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं जिनका नाम शीर्ष पर है और उन्होंने साहा (10 कैच) को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर साहा कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। साहा ने जनवरी में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 10 कैच लपके थे।