दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को साल 2018 के पुरुष वर्ग के एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है।
21 वर्षीय पंत को आईसीसी के वोटिंग पैनल ने टेस्ट क्रिकेट में उनके पदार्पण वर्ष में शानदार प्रदर्शन के लिए चुना है। भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पंत को भारतीय क्रिकेट का भविष्य का चैंपियन बता चुके हैं।
पंत पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच में शतक लगाया है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए टेस्ट मैच में उन्होंने 11 कैच पकड़े और विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली थी।
मतदान की अवधि के दौरान पंत ने आठ टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 537 रन बनाए थे, इसके साथ ही उन्होंने इस अवधि के दौरान विकेट के पीछे 40 कैच सहित 42 शिकार किए।