नयी दिल्ली । भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा अास्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न चार मैचों की सीरीज़ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं जबकि युवा विकेटकीपर रिषभ पंत भी अपने शानदार प्रदर्शन से करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।
21 वर्षीय पंत ने सिडनी में ड्रॉ रहे टेस्ट मैच में नाबाद 159 रन की शतकीय पारी खेली थी जिससे उन्हें 21 स्थानों का फायदा मिला है और वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वें नंबर पर पहुंच गये हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। जनवरी 1973 में फारूख इंजीनियर के बाद किसी विशेषज्ञ भारतीय विकेटकीपर की यह संयुक्त सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है जबकि उनके 673 रेटिंग अंक भी किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
धोनी की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 662 और इंजीनियर की 662 थी जबकि धोनी की टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग रही है और इस मामले में पंत ने पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ दिया है। पंत की चार मैचों की सीरीज से पहले 59वीं रैंकिंग थी लेकिन सीरीज़ में 350 रन और 20 कैच लपकने के साथ उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग हासिल कर ली।
भारतीय बल्लेबाज़ों में पुजारा को सीरीज़ में अपने 521 रनों के जबरदस्त प्रदर्शन और भारत की 2-1 की ऐतिहासिक सीरीज़ जीत में अहम भूमिका के लिये एक स्थान का फायदा हुआ है, जो 881 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहंच गये हैं।
आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत-आस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में हुये दूसरे टेस्ट के प्रदर्शन को भी आंका गया है। बल्लेबाज़ों में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छह स्थान उठकर 57वें नंबर तथा ओपनर मयंक अग्रवाल पांच स्थान के फायदे के साथ 62वें नंबर पर पहुंच गये हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (922) अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन(897) दूसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजाें में चाइनामैन कुलदीप यादव को सात स्थानों का फायदा हुआ है जो करियर की सर्वश्रेष्ठ 45वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। कुलदीप ने सिडनी टेस्ट में पहली पारी में 99 रन पर पांच विकेट लिये थे जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 16वें नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी को भी एक स्थान का फायदा मिला है जो 22वें नंबर पर पहुंच गये हैं।
लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा एक स्थान उठकर गेंदबाज़ों में पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्होंने विंडीज़ कप्तान जेसन होल्डर को पीछे छोड़ा है और दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। जडेजा के 387 रेटिंग अंक हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन छठे नंबर पर हैं। आस्ट्रेलिया के ओपनर मार्कस हैरिस 21 स्थान की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 69वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन एक स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों में 13वीं रैकिंग पर पहुंच गये हैं।