अजमेर। ख्यातनाम सिने स्टार ऋषि कपूर और इरफान खान का अपने कैरियर के दौरान राजस्थान के अजमेर शरीफ भी आना हुआ है।
ये भी पढें
ऋषि कपूर ने आखिरी ट्वीट में जताई थी कोरोना से जंग जीतने की इच्छा
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर की अब यादें शेष
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
कर्ज से उबरने के लिए राज कपूर ने बनाई थी फिल्म बॉबी
दोनों दिवंगत कलाकारों की यादों को ताजा करते हुए बालीवुड कलाकारों के अजमेर दरगाह शरीफ के दुआगों कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि ऋषिकपूर फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग के दौरान राजस्थान आए और फिर अजमेर आकर उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर परिवार के लिए खुशहाली की दुआ की। उन्होंने स्वयं चादर पेश कराई।
इसी तरह अभिनेता इरफान खान भी करीब दस साल पहले ख्वाजा के दर आए। ये वो दौर था जब वह अभिनेत्री तब्बू के साथ जुबेदा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे साधारण इंसान की तरह अजमेर रेल्वे स्टेशन से आटो में बैठकर दरगाह शरीफ पहुंचे थे। उस समय भी दुआगों की हैसियत से इरफान की चादर भी पेश कराई गई थी।
कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि दो साल पहले भी इरफान की सेहतमंदी के लिए उनकी ओर से दुआ की गई थी, और इंतकाल के बाद भी मगफिरत के लिए दुआ की गई।
यह भी पढें
इरफान खान का फैंस के नाम आखिरी संदेश ‘और हां, मेरा इंतजार करना…’
अम्मा मुझे लेने आई है कह कर फिर कुछ नहीं बोले इरफान खान
जीवनी : जयपुर में जन्मे इरफान खान ने मुंबई में खुद गढा अपना मुकद्दर
इरफान खान जिंदगी से मौत तक की पूरी कहानी
महान बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान नहीं रहे