अजमेर। राजस्थान के अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती के 135वें बलिदान दिवस के मौके पर सोलह नवम्बर से तीन दिवसीय ऋषि मेले का आयोजन किया जाएगा।
आर्य समाज की परोपकारणी सभा द्वारा आयोजित इस मेले में देश विदेश के आर्य समाजी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मेले का आयोजन स्थानीय पुष्कर रोड सिथत ऋषि उद्यान पर होगा। इस मेले में आर्य समाज का साहित्य बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
अजमेर दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली है और मेले के आयोजकों ने पहली बार प्रचार प्रसार में सभा के नाम में श्रीमती परोपकारणी सभा का उल्लेख किया है। श्रीमती शब्द के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि दयानंद सरस्वती भी श्रीमती का इस्तेमाल किया करते थे जो कि ऐश्वर्य, वैभव एवं सम्पन्नता का धोतक है।