Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वामी दयानंद सरस्वती के 136वें बलिदान पर अजमेर में ऋषि मेला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्वामी दयानंद सरस्वती के 136वें बलिदान पर अजमेर में ऋषि मेला

स्वामी दयानंद सरस्वती के 136वें बलिदान पर अजमेर में ऋषि मेला

0
स्वामी दयानंद सरस्वती के 136वें बलिदान पर अजमेर में ऋषि मेला

अजमेर। आर्य समाज के गढ़ राजस्थान में अजमेर के परोपकारिणी सभा की ओर से तीन दिवसीय ऋषि मेले का आयोजन एक से तीन नवम्बर तक किया जाएगा।

परोपकारिणी सभा के प्रधान डॉ. वेदपाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि ऋषि मेले में देश विदेश के प्रमुख आर्य समाजी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन यज्ञ एवं वेदपाठ के साथ स्वयं उनके द्वारा किया जाएगा क्योंकि परंपरा के अनुसार प्रधान ही ऐसा करता आया है।

डा वेदपाल ने बताया कि स्वामी दयानंद सरस्वती के 136वें बलिदान अवसर पर ऋषि मेले में कई संगोष्ठियों के सत्र होंगे जिसमें प्रमुख रूप से वेदवर्णित ईश्वर-स्वरूप एवं नाम के अलावा समाज में युवाओं की भूमिका, राष्ट्र रक्षा, नारी अस्मिता, शिक्षा और वेदप्रचार पर व्यापक चिंतन मनन होगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर महर्षि दयानंद सरस्वती की वस्तुओं की प्रदर्शनी, वेद पुस्तक प्रदर्शनी तथा आयुर्वेद दवाइयों से जुड़ी स्टॉल भी लगाई जाएगी।

इस मेले में पद्मभूषण धर्मपाल (चेयरमैन एमडीएच मसाले), गुरुकुल गौतम नगर दिल्ली के स्वामी प्रणवानंद, आर्य प्रतिनिधि सभा के स्वामी धर्मेशवरानंद सहित कई आर्य समाजी विद्वान भाग लेंगे और अपने व्याख्यान के माध्यम से वेदप्रचार करेंगे। पत्रकार वार्ता में डॉ. दिनेशचंद शर्मा, डॉ. वेदप्रकाश सहित परोपकारिणी सभा के मंत्री कन्हैयालाल आर्य मौजूद थे।