Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में ऋतू फोगाट का मुकाबला चीन की मेंगबो से - Sabguru News
होम Sports Champions Trophy वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में ऋतू फोगाट का मुकाबला चीन की मेंगबो से

वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में ऋतू फोगाट का मुकाबला चीन की मेंगबो से

0
वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में ऋतू फोगाट का मुकाबला चीन की मेंगबो से
Ritu Phogat faces China Mengbo in the World Grand Prix quarterfinal
Ritu Phogat faces China Mengbo in the World Grand Prix quarterfinal
Ritu Phogat faces China Mengbo in the World Grand Prix quarterfinal

नई दिल्ली। भारत की एमएमए फाइटर ऋतू फोगाट का वन महिला एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल्स में चीन की एमएमए चैंपियन मेंगबो से होगा। यह मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

वन चैंपियनशिप ने क्वार्टर्फइनल्स मुकाबलों की शनिवार को घोषणा की।

Other News: अहमदाबाद की पिंक बॉल से खेली गई पिच को औसत की रेटिंग, प्रतिबंध बचा

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल से खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को औसत की रेटिंग दी है जिससे यह पिच प्रतिबंधित होने से बच गई। इस पिच पर टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था।

आईसीसी ने तीसरे टेस्ट के लिए मोटेरा की पिच को ‘औसत’ जबकि इसे मैदान पर खेले गए अंतिम टेस्ट की पिच को ‘अच्छी’ रेटिंग दी है चौथा टेस्ट तीन दिन में समाप्त हुआ था। अहमदाबाद में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी गई थी। इंग्लैंड ने पहला टी-20 आठ विकेट से जीता था।

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड पर खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को भी ‘औसत’ रेटिंग मिली थी भारत एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में अपने इतिहास के न्यूनतम स्कोर 36 रन पर लुढ़क गया था।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद का मैच 10 विकेट से जीता था जिसमें दोनों टीमें टर्निंग पिच पर 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में असफल रही थीं। भारत ने 145 और बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही बना सकी थी। Read More